समास (COMPOUND समास का शाब्दिक अर्थ है संक्षिप्त समास प्रक्रिया में शब्दों का संक्षिप्त में वर्णन किया जाता है समास - दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को समास कहते हैं समस्त पद / सामासिक पद- समास के नियमों से बना शब्द समस्त पद या सामासिक शब्द कहलाता है समास विग्रह- समस्त पद के सभी पदों को अलग अलग किए जाने की प्रक्रिया समास विग्रह व्यास कहलाती है जैसे- नीलकमल का विग्रह "नीला है जो कमल" तथा चौराहा का विग्रह "चार राहों का समूह" समास के भेद समाज के छह मुख्य भेद हैं 1. अव्ययीभाव समास 2.तत्पुरुष समास 3.कर्मधारय समास 4.द्विगु समास 5.द्वंद समास 6.बहुव्रीहि समास पदों की प्रधानता के आधार पर वर्गीकरण पूर्व पद प्रधान - अव्ययीभाव उत्तर प्रधान - तत्पुरुष कर्मधारय दोनों पद प्रधान - द्वंद दोनों पद अप्रधान - बहुव्रीहि ( इसमें कोई तीसरा प्रदान होता है) 1. अव्ययीभाव समास- जिस समास का पहला पद (पूर्वपद) अव्यय त...
भोपाल में देखने लायक कुछ रहस्यमई जगह भोपाल को झीलों की नगरी भी कहते हैं इसे राजा भोज ने बसाया था यहां पर देखने एवं घूमने लायक कई स्थान है जहां पर आप जाकर आनंद के अनुभूति करेंगे गर्मियां लगते ही पैरेंट्स सोचने लगते हैं कि बच्चों को घुमाने कहां ले जाया जाए अब सोचने की बिल्कुल जरूरत नहीं है मैं आपको बताने जा रहा हूं भोपाल में घूमने लायक कुछ प्रसिद्ध जगह तो आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी है 1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भाेपाल स्थित एक मानव विज्ञान संग्रहालय है। इसका उद्देश्य भारत के विशेष सन्दर्भ में मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास को प्रदर्शित करना है। यह अनोखा संग्रहालय श्यामला हिल्स की पहाडियों पर 200 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, यह भारत ही नहीं अपितु एशिया में मानव जीवन को लेकर बनाया गया विशालतम संग्रहालय है। इस संग्रहालय में प्राचीन काल की वस्तुओं एवं राजाओं के हथियार रखे हुए हैं एवं विभिन्न जनजातियों के द्वारा बनाए गए प्राकृतिक शैल चित्र देखे जा सकते हैं प्रवेश द्वार खुलने का समय- सोमवार और राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर यह प्र...
1. बैरागढ मार्केट शादी पार्टी या घर में कोई अन्य कार्यक्रम आते ही लोग सोचने लगते हैं कि हम शॉ पिंग कहां से करें जहां हमें अच्छे एवं सस्ते कपड़े मिले तो इसी बात को लेकर लोगों के मन में सबसे पहले जिस मार्केट का नाम आता है वाे है बैरागढ़ हां दोस्तों यह सही बात है कि बैरागढ़ में शादी पार्टी के लिए सस्ते और अच्छे कपड़े मिल जाते हैं चाहे फिर वह दूल्हा दुल्हन के कपड़े हो या बारातियों को दिए जाने वाले तोहफे यहां पर बहुत सारी दुकानें हैं जिनमें हमें अलग-अलग प्रकार की कपड़े की क्वालिटी देखने को मिलती है और हम अच्छे से अच्छा कपड़ा और स्वच्छता सस्ता लेकर यहां से जाते हैं यही खूबी है बैरागढ़ की कि यहां पर अच्छे और सस्ते कपड़े मिल जाते हैं चाहे वह दुल्हन के कपड़े हो या दूल्हे के या फिर बारातियों के 2. चाैक बाजार यह मार्केट पुराने भाेपाल शहर स्थित है यहां किसी भी चीज को मोलभाव करके सस्ते दामों पर खरीदा जाता है। इस जगह का पुराना आकर्षण आज भी बरकरार है, वर्तमान में भी चौक बाजार के क्षेत्र में पुरानी मस्जिदें और हवेली देखने को मिल जाती है जहां पहले महफिले...
Comments
Post a Comment
Thanks