भोपाल शहर में छुट्टियों के दिनों में कहां घूमें
भोपाल में देखने लायक कुछ रहस्यमई जगह
भोपाल को झीलों की नगरी भी कहते हैं इसे राजा भोज ने बसाया था यहां पर देखने एवं घूमने लायक कई स्थान है जहां पर आप जाकर आनंद के अनुभूति करेंगे गर्मियां लगते ही पैरेंट्स सोचने लगते हैं कि बच्चों को घुमाने कहां ले जाया जाए अब सोचने की बिल्कुल जरूरत नहीं है मैं आपको बताने जा रहा हूं भोपाल में घूमने लायक कुछ प्रसिद्ध जगह तो आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी है
1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
भाेपाल स्थित एक मानव विज्ञान संग्रहालय है। इसका उद्देश्य भारत के विशेष सन्दर्भ में मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास को प्रदर्शित करना है। यह अनोखा संग्रहालय श्यामला हिल्स की पहाडियों पर 200 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, यह भारत ही नहीं अपितु एशिया में मानव जीवन को लेकर बनाया गया विशालतम संग्रहालय है।
इस संग्रहालय में प्राचीन काल की वस्तुओं एवं राजाओं के हथियार रखे हुए हैं एवं विभिन्न जनजातियों के द्वारा बनाए गए प्राकृतिक शैल चित्र देखे जा सकते हैं
प्रवेश द्वार
खुलने का समय- सोमवार और राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर यह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है
2. लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर)
बिड़ला मंदिर वर्षों से धार्मिक आस्था का केन्द्र रहा है। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीहरि विष्णु एवं लक्ष्मीजी की मनोहारी प्रतिमाएँ श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकृष्ट कर रही हैं।
गर्मियों में नए समय के अनुसार मंदिर के पट सुबह 6 के बजाय अब आधा घंटा पहले 5:30 बजे खुलेंगे, इसी प्रकार शाम को 8:30 बजे के बजाए रात्रि 9 बजे पट बंद होंगे।
इसे एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील भी माना जाता है तालाब के बीच "तकिया दीप" है जिसमें बाबा शाह अली रहमतुल्ला की दरगाह स्थित है
4. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में स्थित है जो शहर के बीचों बीच स्थित है इसमें विभिन्न प्रकार के जीव जंतु दिखाई देते हैं
यह 445 हेक्टेयर में फैला हुआ है 5 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय उद्यान के एक तरफ हरा भरा जंगल और दूसरी तरफ भोपाल का बड़ा तालाब जो इस राष्ट्रीय उद्यान की प्राकृतिक सुंदरता को और भी आकर्षक बना देता है
खुलने का समय- सुबह 7 से शाम 6:30 तक
शुक्रवार एवं राष्ट्रीय अवकाश पर बंद
5. गुफा मंदिर
गुफा मंदिर भोपाल में लाल घाटी स्थित स्थान पर है
मंदिर में स्थित राम जानकी व राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां देखने को मिलती है
मंदिर के प्रांगण में बड़े हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थित है
6. पीपुल्स वर्ल्ड मॉल
इस मॉल में भारत के अजूबाे में शामिल जो विश्व धरोहर है उन्हें बनाया गया है यहां आकर आप देखेंगे कि ताजमहल मुंबई गेट ताज होटल एवं विभिन्न प्रकार की धराेहर स्थित है
पीपुल्स वर्ल्ड मॉल में स्थित ताजमहल जिसकी नक्काशी हुबहू आगरा में स्थित ताजमहल की तरह की गई है
ताज होटल इसे भी मुंबई में स्थित ताज होटल की तरह ही बनाया गया है
लाल किला

इस मॉल में घूमने के बाद आपको लगेगा कि भोपाल में इतनी इतनी सुंदर घूमने की जगह है और आपका मन वही रम जाएगा
खुलने का समय - सुबह 9 से रात 10 बजे तक
7. जनजातीय संग्रहालय
जनजातीय संग्रहालय में विभिन्न जनजातियों की द्वारा बनाए गएऔजार एवं उनके द्वारा उपयोग में लाए जाने जाने वाले कुछ चीजें इस संग्रहालय में रखी गई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनती है
जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स में स्थित है इसका शिलान्यास भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था
.
सेर सपाटा घूमने का एवम मनोरंजक का बहुत ही उत्तम स्थान है इसमें एक ब्रिज बनाया गया है जो बहुत ही आकर्षक एवं बड़ा है इस ब्रिज के नीचे से एक नदी गई है
खुलने का समतक
2. लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर)
बिड़ला मंदिर वर्षों से धार्मिक आस्था का केन्द्र रहा है। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीहरि विष्णु एवं लक्ष्मीजी की मनोहारी प्रतिमाएँ श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकृष्ट कर रही हैं।
मंदिर के अंदर विभिन्न पौराणिक दृश्यों की संगमरमर पर की गई नक्काशी दर्शनीय तो है ही, उन पर गीता व रामायण के उपदेश भी अंकित हैं।
मंदिर के अंदर विष्णुजी व लक्ष्मीजी की प्रतिमाओं के अलावा एक ओर शिव तथा दूसरी ओर माँ जगदम्बा की प्रतिमा विराजमान हैं। मंदिर परिसर में हनुमानजी एवं शिवलिंग स्थापित हैं।
वहीं मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बना विशाल शंख भी दर्शनीय है।
गर्मियों में नए समय के अनुसार मंदिर के पट सुबह 6 के बजाय अब आधा घंटा पहले 5:30 बजे खुलेंगे, इसी प्रकार शाम को 8:30 बजे के बजाए रात्रि 9 बजे पट बंद होंगे।
3. अपर लेक (बडा तालाब)
भोपाल को झीलों की नगरी कहा जाता है इसमें एक बड़ा तालाब भी आता है जो बहुत ही प्रसिद्ध एवं विख्यात है रोज यहां करीब 1000 से भी ज्यादा लोग घूमने आते हैं और इस जगह पर घूमकर आनंद का लुफ्त उठाते
इसे एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील भी माना जाता है तालाब के बीच "तकिया दीप" है जिसमें बाबा शाह अली रहमतुल्ला की दरगाह स्थित है
राजाभाेज की की प्रतिमा
यहां पर घूमने आए लोग तालाब में वोटिंग कर के भी यहां के आनंद का मजा लेते हैं4. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में स्थित है जो शहर के बीचों बीच स्थित है इसमें विभिन्न प्रकार के जीव जंतु दिखाई देते हैं
यह 445 हेक्टेयर में फैला हुआ है 5 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय उद्यान के एक तरफ हरा भरा जंगल और दूसरी तरफ भोपाल का बड़ा तालाब जो इस राष्ट्रीय उद्यान की प्राकृतिक सुंदरता को और भी आकर्षक बना देता है
खुलने का समय- सुबह 7 से शाम 6:30 तक
शुक्रवार एवं राष्ट्रीय अवकाश पर बंद
5. गुफा मंदिर
गुफा मंदिर भोपाल में लाल घाटी स्थित स्थान पर है
इस मंदिर में लगभग 7 गुफाएं हैं गुफाओं में निर्मित छत लगभग 25 फुट लंबी और चौड़ी है
गुफा में स्थित शिवलिंग पर प्राकृतिक रूप से साल भर गर्मी के मौसम में भी जल टपकता रहता है यह रहस्यमई घटना का विषय है कि जल कहां से आ रहा हैमंदिर में स्थित राम जानकी व राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां देखने को मिलती है
मंदिर के प्रांगण में बड़े हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थित है
6. पीपुल्स वर्ल्ड मॉल
इस मॉल में भारत के अजूबाे में शामिल जो विश्व धरोहर है उन्हें बनाया गया है यहां आकर आप देखेंगे कि ताजमहल मुंबई गेट ताज होटल एवं विभिन्न प्रकार की धराेहर स्थित है
पीपुल्स वर्ल्ड मॉल में स्थित ताजमहल जिसकी नक्काशी हुबहू आगरा में स्थित ताजमहल की तरह की गई है
ताज होटल इसे भी मुंबई में स्थित ताज होटल की तरह ही बनाया गया है
लाल किला

इस मॉल में घूमने के बाद आपको लगेगा कि भोपाल में इतनी इतनी सुंदर घूमने की जगह है और आपका मन वही रम जाएगा
खुलने का समय - सुबह 9 से रात 10 बजे तक
7. जनजातीय संग्रहालय
जनजातीय संग्रहालय में विभिन्न जनजातियों की द्वारा बनाए गएऔजार एवं उनके द्वारा उपयोग में लाए जाने जाने वाले कुछ चीजें इस संग्रहालय में रखी गई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनती है
जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स में स्थित है इसका शिलान्यास भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था
.
जनजातीय संग्रहालय के खुलने का समय- फरवरी से अक्टूबर तक 12:00 से शाम 8:00 बजे तक
एवं
नवंबर से जनवरी 12:00 से 7:00 बजे तक
अवकाश प्रत्येक सोमवार एवं राष्ट्रीय अवकाश होने पर
8. सैर सपाटा
सैर सपाटा भोपाल में ऊपरी झील के तट पर स्थित एक पर्यटन और मनोरंजन परिसर है। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित, यह 24.56 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, और इसका उद्घाटन 29 सितंबर 2011 को राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह जवहार चौक से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
सेर सपाटा घूमने का एवम मनोरंजक का बहुत ही उत्तम स्थान है इसमें एक ब्रिज बनाया गया है जो बहुत ही आकर्षक एवं बड़ा है इस ब्रिज के नीचे से एक नदी गई है
खुलने का समतक
मंगलवार | 5–10pm |
बुधवार | 11am–10pm |
गुरुवार | 11am–10pm |
शुक्रवार | 11am–10pm |
शनिवार | 11am–10pm |
रविवार | 11am–10pm |
सोमवार | 11am–10pm |
Comments
Post a Comment
Thanks