बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ( Important Question / Answer) शिक्षक भर्ती वर्ग 1, 2 , 3
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र अभिप्रेरणा को अंग्रेजी में मोटिवेशन कहते हैं मोटिवेशन शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के मातम शब्द से मानी जाती है जिसका अर्थ है - टू मूव तथा टू मोशन अर्थात गति करना ऐसी प्रक्रिया जिसके बाद व्यक्ति सक्रिय हो जाता है अभीप्रेरणा कहलाती है अभीप्रेरणा को ही सीखने का हृदय, सीखने का स्वर्ण पत्र , अनिवार्य स्थिति तथा सीखने का मुख्य कारक कहा गया है भूख एक चालक है और भोजन एक - a) साधन b) साध्य c) उद्दीपक d) इच्छापूर्ति Answer- c) उद्दीपक अभीप्रेरणा प्रदान करने में कौन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है - a) शिक्षक b) समाज C) नेता d) सहपाठी Answer- a) शिक्षक संप्रेषण से आशय है - a) मनोरंजन b) इच्छापूर्ति C) विचारों का आदान-प्रदान d) उपर्युक्त तीनों Answer- b) इच्छापूर्ति शिक्षक बालक के व्यवहार में किस तरह परिवर्तन कर सकता है - a) पुरस्कार द्वारा b) प्रशंसा द्वारा C) उपर्युक्त दोनों के द्वारा d) इनमें से कोई नहीं Answer-C) उपर्युक्त दोनों के द्वारा शिक्षा में ...