बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ( Important Question / Answer) शिक्षक भर्ती वर्ग 1, 2 , 3


बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र


अभिप्रेरणा को अंग्रेजी में मोटिवेशन कहते हैं मोटिवेशन शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के मातम शब्द से मानी जाती है जिसका अर्थ है -  टू मूव तथा टू मोशन अर्थात गति करना ऐसी प्रक्रिया जिसके बाद व्यक्ति सक्रिय हो जाता है
अभीप्रेरणा कहलाती है
अभीप्रेरणा को ही सीखने का हृदय, सीखने का स्वर्ण पत्र , अनिवार्य स्थिति तथा सीखने का मुख्य कारक कहा गया है

भूख एक चालक  है और भोजन एक -
  a) साधन b) साध्य c) उद्दीपक d) इच्छापूर्ति
   Answer- c) उद्दीपक

अभीप्रेरणा प्रदान करने में कौन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है -
a) शिक्षक b) समाज C) नेता d) सहपाठी
Answer- a) शिक्षक

 संप्रेषण से आशय  है -
a) मनोरंजन b) इच्छापूर्ति C) विचारों का आदान-प्रदान d) उपर्युक्त तीनों
Answer- b) इच्छापूर्ति

 शिक्षक बालक के व्यवहार में किस तरह परिवर्तन कर सकता है -
 a) पुरस्कार द्वारा b) प्रशंसा द्वारा C) उपर्युक्त दोनों के द्वारा 
d) इनमें से कोई नहीं
Answer-C) उपर्युक्त दोनों के द्वारा 

शिक्षा में अभिप्रेरणा का महत्व दर्शाने वाला बिंदु नहीं है -
a) अवधान b) अनुशासन C) चरित्र निर्माण d) खेलकूद
Answer- d) खेलकूद

कौन सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है -
a) सत्ता b) उपलब्धि c) आकांक्षा स्तर d) क्रोध
Answer- d) क्रोध

मूल प्रवृत्ति या उनके प्रणेता 
  काम प्रवृत्ति।                   फ्रायड़
  आत्म प्रदर्सन प्रवृत्ति         एडलर
  जिजीविषा                     सोपेन हाबर
  प्रतीकात्मक                   ग्रेबर
  सामाजिक                     थार्नडाइक

प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा प्रदान करने हेतु उत्तम उपाय है 
a) निंदा b)पुरस्कार c) डांटना d) नवाचारों का प्रयोग
Answer- b) पुरस्कार

किशोरावस्था में हड्डियों में अधिक वृद्धि होती है -
a) भुजाओं और टांगों की
b) केवल कुलोह की
c) चेहरों की हड्डियां
d) चेहरे ,भुजाओं और टांगों की हड्डियां
Answer- a) भुजाओं और टांगों की

अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोत्कृष्ट राजमार्ग है 
a) किलपैट्रिक b) पीटर सेलोनी  c) जॉनहर्षल d) स्किनेर
Answer- स्किनेर

                         व्यक्तिगत विभिन्नताएं
प्राय देखा जाता है कि व्यक्तियों में कुछ ना कुछ समानता मिलती है परंतु उनमें आपस में अनेक प्रकार की भिन्नताएं भी देखने को मिलती है कोई दो व्यक्ति या बालक सभी प्रकार से एक जैसे नहीं होते यहां तक कि दो जुड़वा भाई बहनों में भी पूर्ण रूप से समानता नहीं पाई जाती है
 अतः मनुष्य में पाई जाने वाली विभिन्नताओं को ही व्यक्तिगत भिन्नता कहा जाता है
अर्थात सामान्य भाषा में शरीर के रूप रंग आकार सीखने की गति बुद्धि स्मृति  आदि पक्षों में पाई जाने वाली भिन्नताएं  को व्यक्तिगत भिन्नता कहते हैं व्यक्तिगत भिन्नता का सर्वप्रथम अध्ययन गॉल्टन ने 1879 में प्रारंभ किया
इस दिशा में बैज्ञानिक कार्य कैटिल 1890 - 99 में किया प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक योग्यताएं सामान ना होकर भिन्न-भिन्न होती है इस दृष्टि से व्यक्ति प्रकृति द्वारा प्रदत स्वाभाविक गुण है !

व्यक्तिगत शिक्षण में निम्नलिखित विधि नहीं आती है
a) डाल्टन पद्धति b) सामूहिक शिक्षण c) प्रोजेक्ट पद्धति d) कंडक्ट पद्धति
Answer- b) सामूहिक शिक्षण

निम्न में से व्यक्तिगत विभिन्नता के प्रकार है 
a) शारीरिक विभिन्नता b) मानसिक विभिन्नता
c) संवेगात्मक विभिन्नता d) उपरोक्त सभी
Answer- d) उपरोक्त सभी

मनो शारीरिक असमानता को कहा जाता है 
a) व्यक्तिगत b) समायोजन c) व्यक्तिगत विभिन्नता d) प्रयोजना पद्धति
Answer- c) व्यक्तिगत विभिन्नता

व्यक्तिगत विभिन्नता होती है 
a) बौद्धिक b) शारीरिक c) चारित्रिक d) उपरोक्त सभी
Answer- d) उपरोक्त सभी

शारीरिक रूप से व्यक्ति के मध्य जो भिन्नता दिखाई देती है, वह कहलाती है
a) बाहरी भिन्नता b) आंतरिक भिन्नता c) व्यक्तित्व d) उपर्युक्त सभी
Answer- a) बाहरी भिन्नता

                              बुद्धि (intelligence)

बुद्धि शब्द का प्रयोग प्राचीन काल से व्यक्ति की तत्परता उसकी तात्कालिक था उसके समायोजन और समस्या समाधान की क्षमताओं के संदर्भ के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है
मानव की समस्त मानसिक क्रिया और योग्यताओं के योग को ही बुद्धि कहते हैं

प्राचीन काल में महान ऋषि मुनि से विवेक तथा मनोविज्ञान में से बुद्धि कहते हैं प्राचीन काल में बुद्धि रखने का परिचायक मानी जाती थी बुद्धि में योग्यता है जिसके माध्यम से व्यक्ति विचार-विमर्श करता है

बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत है 
a) स्पीयरमेन का b) थार्नडाइक का c) गिलफोर्ड का d) कर्लीगर का
Answer- c) गिलफोर्ड का

कक्षा 6 के बच्चे का औसत आई क्यू होगा 
a) 30 b) 140 c) 60 d) 100
Answer- d) 100

आप प्रारंभिक कक्षा के विद्यार्थियों के बुद्धि परीक्षण के लिए क्या उपयुक्त समझते हैं 
a) शाब्दिक समूह बुद्धि परीक्षण
b) शाब्दिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण
c) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण
d) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
Answer-c) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण

कल्पना का शिक्षा में क्या स्थान है 
a) यथार्थ ज्ञान का आधार है
b) परतिवेदन में सहायक है
c) ज्ञान के अभाव को दूर करती है
d) सृजनात्मकता में सहायक
Answer- d) सृजनात्मकता में सहायक


                 मेहनत हमारी सफलता आपकी


























Comments

Popular posts from this blog

समास (compound) सामान्य ज्ञान short trick

भोपाल शहर में छुट्टियों के दिनों में कहां घूमें

Best place in bhopal (shoping 👗👚👖)