भोपाल में देखने लायक कुछ रहस्यमई जगह भोपाल को झीलों की नगरी भी कहते हैं इसे राजा भोज ने बसाया था यहां पर देखने एवं घूमने लायक कई स्थान है जहां पर आप जाकर आनंद के अनुभूति करेंगे गर्मियां लगते ही पैरेंट्स सोचने लगते हैं कि बच्चों को घुमाने कहां ले जाया जाए अब सोचने की बिल्कुल जरूरत नहीं है मैं आपको बताने जा रहा हूं भोपाल में घूमने लायक कुछ प्रसिद्ध जगह तो आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी है 1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भाेपाल स्थित एक मानव विज्ञान संग्रहालय है। इसका उद्देश्य भारत के विशेष सन्दर्भ में मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास को प्रदर्शित करना है। यह अनोखा संग्रहालय श्यामला हिल्स की पहाडियों पर 200 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, यह भारत ही नहीं अपितु एशिया में मानव जीवन को लेकर बनाया गया विशालतम संग्रहालय है। इस संग्रहालय में प्राचीन काल की वस्तुओं एवं राजाओं के हथियार रखे हुए हैं एवं विभिन्न जनजातियों के द्वारा बनाए गए प्राकृतिक शैल चित्र देखे जा सकते हैं प्रवेश द्वार खुलने का समय- सोमवार और राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर यह प्र...
Comments
Post a Comment
Thanks